अधिगम स्थानांतरण और अध्यापक की भूमिका
Abstract
अधिगम स्थानांतरण शिक्षा मनोविज्ञान का महत्वपूर्ण अंश है। यदि यह का जाये कि शिक्षा मनोविज्ञान में हुए प्रयोगोंमें अधिगम—स्थनांतरण प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से कही न कही विद्यमान रहा है तो अत्युक्ति न होगी। क्रो एवं क्रो ‘‘जब अधिगम के एक क्षेत्र में प्राप्तविचार, अनुभव या कार्य की आदत, ज्ञान या निपुणता का दूसरी परिस्थितिमें प्रयोग किया जाता है तो वह अधिगम स्थानांतरण कहलाता है।‘‘ अधिगम के स्थानांतरण की धारणा का आधार प्राप्त ज्ञान तथा कौशल्य का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करा है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि अधिगम को नवीन परिस्थितियों में कार्यरत करना है।